लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में रविवार को ही कोरोना वायरस के 433 नए मामले सामने हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,536 हो गई है। हालांकि राज्य में राहत की बात ये है कि राज्य में रिकवर मामलों की संख्या एक्विट मामलों से ज्यादा है।। राज्य में अब तक 6185 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं  वहीं राज्य 4076 मामले एक्टिव हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 275 लोगों  मौत हो चुकी है।

यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं। लेकिन राज्य स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कुल मामले अब तक 10536 आए हैं। राज्य में 30 लाख प्रवासियों के आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ये प्रवासी दिल्ली और महाराष्ट्र  समेत उन राज्यों से आए हैं। जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले  सामने आए हैं। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 16, मेरठ में 18, नोएडा में 20, लखनऊ में 18 मामले सामने आए हैं।

वही, कानपुर में 17, गाजियाबाद में 46, जौनपुर में 21, बुलंदशहर में 34, मुजफ्फरनगर में 21 नए मरीज रिकार्ड किए गए हैं। वहीं अगर कोरोना मरीज की संख्या की बात करें तो वर्तमान में आगरा में 111, मेरठ में 122, नोएडा में 275 मामले एक्टिव हैं। वहीं लखनऊ में 122, कानपुर नगर में 184, गाजियाबाद में 167, जौनपुर में 163, बुलंदशहर में 101 और मुजफ्फरनगर में 74  मामले एक्टिव हैं।


एक ही गली में 60 संक्रमित

 विभाग का कहना है कि  रविवार को कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में शिव नगर की विद्युत कॉलोनी की एक ही लेन में 60 कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एक व्यक्ति गोरखपुर से कानपुर लौटा था और जब उसकी जांच की गई तो जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। जिसके बाद पिछले चार दिनों में 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।  इसमें 20 महिलाएं भी हैं।