गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है। यहां एक सीवर टैंक में सफाई के लिए पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि इन लोगों को किसी ठेकेदार ने सफाई करने को कहा था। राज्य सरकार ने तुरंत इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया और मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपये सरकार मदद देने का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के नंदग्राम में सीवर की सफाई के लिए पांच लोग सीवर टैंक में उतरे थे। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि इन पांचों लोगों की मौत दम घुटने से हुई।  फिलहाल इन पांच लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि इन्हें की ठेकेदार ने यहां पर काम करने को कहा था।

ये कहां के रहने वाले और ठेकेदार इन्हें कहां से लाया इसकी जांच की जा रही है। इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जल निगम के प्रबंध निदेशक को जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक जब ये लोग वहां पर सफाई कर रहे थे और एक व्यक्ति पहले नीचे गया लेकिन जब वह नहीं आया तो दूसरा गया और उसके बाद एक एक कर ये सभी नीचे गए लेकिन वापस कोई नहीं आया। इसी तरह पांचों सीवर लाइन में उतर गए और सभी की मौत हो गई। 

इसके बाद इन पांचों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद उस सीवर लाइन को तुरंत बंद कर दिया गया था। इस हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और इस मामले की जांच चल रही है। ठेकेदार की पहचान कर इन मृतकों के परिवार वालों को खोजा जा रहा है।