आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 27,02,743 मामले सामने आ चुके हैं और जबकि देश में 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं देश में 19,77,780 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। वहीं पिछले बीते 24 घंटे में इस महामारी के 55,079 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की जान चली गई और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51797 पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 27,02,743 मामले सामने आ चुके हैं और जबकि देश में 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं देश में 19,77,780 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 51,797 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित है और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 288 की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई।
वहीं राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण के 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे बाद कुल मामलों की संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कारण के होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। जबकि राज्य में 4,17,123 मरीज ठीक हो गए हैं और 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं। फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर है और कोरोना से होने वाली मौत के मामले में पचास हजार का आंकड़ा पार करने वाला चौथा देश बन गया है। हालांकि इससे पहले अमेरिका में 173,128 मौतें, ब्राजील में 107,879 और मैक्सिको में 56,757 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।
Last Updated Aug 18, 2020, 10:59 AM IST