नई दिल्ली। देश में चले रहे लॉकडाउन-4 में किए गए सर्वे में देश में ज्यादातर लोग लॉकडाउन में दी गई छूट को लेकर खुश नहीं हैं। एक सर्वे के मुताबिक देश में 57 फीसदी भारतीय मानदंडों में दी गई छूट को लेकर खुश नहीं हैं।

देश के 300 जिलों में ये सर्वे किया गया और इसे लोगों ने बताया कि वह लॉकडाउन में दी गई छूट को लेकर सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं।  क्योंकि लोगों को लग रहा है कि देश में इसके कारण कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है। लोगों ने कहा कि सरकार को इसके लिए फैसला नहीं लेना चाहिए था। हालांकि बहुत कम ही लोग हैं जो सरकार के फैसले से खुश हैं। देश के 2.5 लाख लोगों के बीच किए सर्वेक्षण को होमग्रोन सोशल ऐप के जरिए किया गया है और इसमें 86 फीसदी लोगों का कहना है था कि वह तीसरे चरण के पूरा होने के बाद बाहर घूमने के लिए नहीं जा रहे हैं और लोगों के साथ मेलजोल नहीं कर रहे हैं।

राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के चौथे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छूट के साथ, केवल 13.2 प्रतिशत ने दावा किया कि वे घरों से बाहर निकले हैं और दोस्तों से मिले हैं। इन लोगों का कहना था कि वह घूमने के लिए भी निकले। वहीं 49 फीसदी लोगों का कहना है कि भारत में कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करना बाकी है। हालात अभी काबू में तो हैं लेकिन इसके लिए जरूरी प्रयास जरूरी हैं। वहीं 11 फीसदी लोगों का मानना है कि देश में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से अधिक होगी।

1.65 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना का कहर जारी है और इसी बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.65 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के के दौरान देश में कोरोना के 7467 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,65,799 तक पहुंच गई है। वहीं देश में 4,706 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि देश में 71,105 से अधिक लोग इस बीमारी से सफलतापूर्वक उबर चुके हैं।