कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है जबकि देश में 2,69,789 मामले सक्रिय हैं और 4,76,378 लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 487 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है जबकि देश में 2,69,789 मामले सक्रिय हैं और 4,76,378 लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6875 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 219 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,599 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में 1,27,259 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में अभी भी 93652 मामले सक्रिय हैं और राज्य में अब तक 9667 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
केरल में आए कोरोना के 339 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 339 नए मामले सामने आए हैं और जबकि राज्य में इस दौरान 149 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में 339 मामलों में से 117 लोग प्रवासी हैं। वहीं राज्य में नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6534 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में 2795 सक्रिय मामले हैं।
तमिलनाडु में आए 4231 मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण के 4231 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 65 लोगों की मौत
संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,581 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 1765 लोगों की मौत हुई है।
Last Updated Jul 9, 2020, 8:38 PM IST