पूरा देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। सबने तय कर लिया है कि इस बार वह किसे वोट देगा। कला जगत भी इससे अछूता नहीं है। ताजा खबर यह है कि 907 बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील की है।
मुंबई: पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, मालिनी अवस्थी, हंस राज हंस, अनुराधा पौडवाल, उस्ताद वसीफुद्दीन डागर जैसे कला जगत के नामचीन कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में अपील की है।
इन लोगों ने प्रधानमंत्री के पक्ष में एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकास करने वाली सरकार प्रदान की है।
इस दौरान पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इसलिए आगे भी पीएम मोदी की सरकार बनी रहनी चाहिए।
इन सभी लोगों ने साफ तौर पर कहा कि देश को मजबूत सरकार की जरुरत है ना कि मजबूर सरकार की। इन हालातों में मोदी सरकार का बने रहना और जरुरी हो जाता है।
इन 907 बड़ी हस्तियों के पत्र को उस मुहिम का जवाब माना जा रहा है, जो कि बॉलीवुड और थिएटर से जुड़े 600 अभिनेताओं के ग्रुप ने बीजेपी के विरोध में अपील जारी की थी।
इसमें नसीरुद्दीन शाह और अमोल पालेकर जैसे हाशिए पर पहुंच चुके कलाकारों की संख्या ज्यादा थी।
यह भी पढ़िए-नसीरुद्दीन शाह समेत 600 हस्तियों ने की BJP को सत्ता से बाहर निकालने की अपील
लेकिन कला जगत की 907 हस्तियों ने जो यह ताजा अपील जारी की है। उसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत, चित्रकला, मूर्तिकार, शास्त्रीय नृत्य, लेखक, फिल्म और टीवी अभिनेता जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों के कलाकार शामिल हैं।
यह सभी लोग अपने फन में माहिर हैं और देश विदेश में उनकी पहचान है।
Last Updated Apr 10, 2019, 5:17 PM IST