नसीरुद्दीन शाह और अमोल पालेकर जैसी समेत और 600 बड़ी हस्तियों ने एक पत्र के जरिए जनता से अपील की है कि वह बीजेपी को वोट ना दें। साथ ही यह भी कहा है कि वह इस पार्टी को सत्ता से ही बाहर कर दें।
इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वोट के लिए लोगों से अपील कर रही हैं। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले थिएटर एवं आर्ट से जुड़ी 600 हस्तियों ने पत्र लिखकर बीजेपी को वोट न देने की अपील की है। पत्र लिखने वालों में नसीरूद्दीन शाह, अमोल पालेकर, गिरीश कर्नाड, एमके रैना, उषा गांगुली, शांता गोखले, महेश एलकुंचेवार, महेश दत्तानी, अरूंधती नाग, कीर्ति जैन, अभिषेक मजूमदार, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, लिलेट दुबे, मीता वशिष्ठ, मकरंद देशपांडे और अनुराग कश्यप जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं।
इन हस्तियों द्वारा पत्र के जरिए अपील की गई है कि लोग BJP को वोट ना दें और बीजेपी के सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें।
पत्र में लिखा गया है, "आगामी लोकसभा चुनाव देश के इतिहास के सबसे अधिक गंभीर चुनाव है। आज गीत, नृत्य और हास्य खतरे में है। हमारा संविधान खतरे में है। सरकार ने उन संस्थाओं का गला घोंट दिया है जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है। किसी लोकतंत्र का सबसे कमजोर और सबसे अधिक वंचित लोगों को सशक्त बनाना चाहिए।
पत्र में आगे लिखा गया है, "कोई लोकतंत्र बिना सवाल, बहस और सजग विपक्ष के बिना काम नहीं कर सकता। इन सभी को मौजूद सरकार ने पूरी ताकत से कुचल दिया है। सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें। संविधान का संरक्षण और कट्टरता, घृणा और निष्ठुरता को सत्ता से बाहर करें।"
गौरतलब है नसीरुद्दीन शाह पहले भी अपने दिए विवादित बयानों की वजह से विवाद में फंस चुकें थे। अब देखना यह होगा की इन 600 हस्तियों द्वारा जारी किए गए इस अपील पत्र का क्या नतीजा होता है।
Last Updated Apr 6, 2019, 1:01 PM IST