पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छह वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल से कथित छेडछाड़ और प्रदर्शनकारी अभिभावकों द्वारा स्कूल की संपत्ति को पहुंचाये गए नुकसान के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस उपायुक्त के कल्याण मुखर्जी ने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित स्कूल में प्रवेश का प्रयास कर रहे अभिभावकों को रोकने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पथराव में गरियाहा और लेक थानों के दो प्रभारी अधिकारियों समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। उसने पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि पुलिस ने खुद को और सार्वजनिक संपत्तियों को बचाने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए स्कूल प्रशासन उपलब्ध नहीं हुआ।

चटर्जी ने कहा कि विभाग अपनी जांच मे इस घटना की स्थिति का पता लगा लेगा और यदि संबंधित शिक्षक के विरुद्ध आरोप सही पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कथित घटना पिछले महीने हुई थी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस जांच की कड़ी निगरानी होगी।