प्रेसवार्ता में खैरा के साथ पार्टी के विधायक कंवर संधू भी थे। खैरा और संधू ने कहा कि 2 अगस्त को बठिंडा में हो रही रैली में पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। 2 अगस्त को ही ये नेता अपने अगले कदम का ऐलान करेंगे।
चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कान्‍फेंस में खैरा के साथ वरिष्‍ठ नेता कंवर संधू सहित 11 विधायक मौजूद थे। इन नेताओं का दावा था कि उनके साथ और भी विधायक हैं। कंवर संधू का कहना है खैरा के नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के संबंध में पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को एक पत्र भी लिखा गया है। इसमे उन्हें अपने फैसले को रिव्यू करने की मांग की गई है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। इसके साथ ही पंजाब विधानसभा में उनका नेता विपक्ष का पद भी उनसे छिन गया है। वरिष्ठ नेता कंवर संधू ने भी आप विधायक दल का प्रवक्ता पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।
आप के बागी नेताओं का कहना है कि खैरा को बिना किसी नोटिस के हटाया गया और निर्धारित प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। विधायकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हाईकमान से उन्हें फोन आया कि खैरा को पद से हटा दिया गया है। विधायकों ने कहा कि उन्हें एक बार भी नहीं पूछा गया खैरा को हटाना है या नहीं। उनका कहना है कि हाईकमान को चाहिए था कि वह एक बार विधायकों को विश्वास में लेता।
गुरुवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि खैहरा को नेता विपक्ष के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह हरपाल सिंह चीमा आप विधायक दल व पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे। दूसरी ओर, आप के वरिष्‍ठ नेता कंवर संधू ने ट्वीट कर चीमा को आप विधायक दल का नेता बनाए जाने पर बधाई दीहै। इसके साथ ही कंवर संधू ने तुरंत प्रभाव से आप विधायक दल के प्रवक्‍ता पद को छोड़ने की इच्‍छा जताई है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में काफी दिनों से खींचतान रही है। दो दिन पहले ही खैरा ने विधायक दल की बैठक बुलाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था। आप विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने से पार्टी की पंजाब इकाई में कलह और तेज हो गई है। खैरा ने भी पूरे मामले पर ट्वीट किया कि मैंने नेता विपक्ष का पद तुरंत छोड़ दिया है। सच और न्‍याय के लिए एक क्‍या ऐसे 100 पद कुर्बान हैं।