नई दिल्ली- जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट को हैक कर उससे आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रशांत ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एफाईआर दर्ज कराई है। 

No automatic alt text available.

दिल्ली पुलिस को लिखाई गई एफआईआर में प्रशांत ने शिकायत दी है कि उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊं वीडियो पोस्ट किया गया। प्रशांत के मुताबिक यह वीडियो उनके अकाउंट से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पोस्ट किया गया है।

No automatic alt text available.

प्रशांत की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए, 189 और 507 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत भी मामला दर्ज किया है।

लंबे समय तक चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत ने हाल ही में जेडीयू का दामन थामा है। जेडीयू में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। 

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रणनीति में अहम योगदान दिया था, जिसके बाद उन्होंने बिहार में जदयू-राजद महागठबंधन और कांग्रेस के साथ तालमेल कर यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के चुनावी अभियान के लिए काम किया था।