)
बंगाल में पीएम की रैली के दौरान हुए हादसे का वीडियो आया सामने
बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान टेंट का हिस्सा गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। रैली में बीजेपी के 15 कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। रैली खत्म होने के बाद पीएम ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल जाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बंगाल के मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हुई हैं और राज्य में राजनैतिक हिंसा चरम पर है।
किसान कल्याण रैली में पीएम ने हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले का जिक्र किया। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हुई।