लखनऊ। कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन में प्रयागराज से कुशीनगर छात्रों को ले जा रही बस अयोध्या में घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें 25 छात्र घायल हो गए।  सभी गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को छात्रों का समुचित इलाज कराने का आदेश दिया। 

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के आदेश के बाद कोरोना लॉकडाउन में बस प्रयागराज से कुशीनगर छात्रों को लेकर जा रही थी। बस आज तड़के रामनगरी अयोध्या में दुर्घटना हो गई। बस में मौजूद पच्चीस छात्र, बस चालक और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। इसके बाद तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें मामूली रूप से घायल छात्रों को अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रों का इलाज चल रहा है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां  से सभी गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, बिलारी इलाके में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस टकरा गई। क्योंकि संभवत ड्राइवर ट्रक को किनारे लगाने के बाद सो गया हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायल छात्रों के समुचित उपचार को सुनिश्चित करने और अन्य छात्रों की आगे की यात्रा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज झा और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। गौरतबल है कि कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कोटा ले राज्य में वापस लाए गए छात्रों से बात की और इसके बाद बाद फैसला किया गया कि प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा छात्रों को भी उनके घरों में जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद प्रयागराज में फंसे छात्रों  को उनके घरों में भेजा जा रहा है।