हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में एनआरसी लागू करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं और इसके लिए एक टीम असम भी जाएगी और वहां इसका अध्ययन करेगी। गौरतलब है कि एनआरसी के जरिए भारत में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों को देश से बाहर करना है। इसे केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद असम में लागू किया है और अब इसे पूरे देश में लागू करने की प्रक्रिया चल रही है।
चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में एनआरसी को लागू करने का ऐलान किया है। इसमें खट्टर को न केवल अपनी पार्टी की समर्थन मिल रहा है। बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का भी समर्थन मिल रहा है। इससे पहले हुड्डा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के लिए केन्द्र सरकार की तारीफ कर चुके हैं।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में एनआरसी लागू करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं और इसके लिए एक टीम असम भी जाएगी और वहां इसका अध्ययन करेगी। गौरतलब है कि एनआरसी के जरिए भारत में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों को देश से बाहर करना है। इसे केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद असम में लागू किया है और अब इसे पूरे देश में लागू करने की प्रक्रिया चल रही है।
हालांकि कुछ गैर भाजपा शासित राज्य इसका विरोध कर रहे हैं। क्योंकि इससे उनका वोट बैंक प्रभावित हो सकता है। वहीं अब हरियाणा सरकार भी इसे लागू करने की तैयारी में है। वहां हालांकि खुलेतौर पर इसका विरोध नहीं कर रही है। लेकिन वह एनआरसी के जरिए भाजपा पर हमला कर रही है। लेकिन भाजपा को अब कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी समर्थन दिया है। हुड्डा ने कहा कि राज्य से विदेशी लोगों को जाना होगा और उनकी पहचान करना सरकार की जिम्मेदारी है।
लिहाजा कांग्रेस के विरोध के बावजूद हुड्डा ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है। गौरतलब है कि 5 अगस्त को जब केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था और राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाया था तो उस वक्त भी हुड्डा ने भाजपा का समर्थन किया था। यही नहीं हुड्डा के साथ ही उनके बेटे दीपेन्दर हुड्डा ने भी केन्द्र सरकार का समर्थन किया था।
Last Updated Sep 16, 2019, 9:03 AM IST