नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के बाद अब उनके करीबी व सलाहकार और कांग्रेस के मौजूदा कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का दामाद भी अब प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में फंस गया है। राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी का नाम अब गुजरात में संदेसरा ग्रुप में हुए अरबों रुपये के बैंक कर्ज घोटाला में सामने आया है। जिसके बाद अब ईडी ने उससे पूछताछ की है। फिलहाल इसके बाद अहमद पटेल की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

गुजरात की दवा कंपनी एसबीएल के प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने विभिन्न भारतीय बैंकों से 14,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। इसमें अहमद पटेल के दामाद का भी नाम सामने आया है। म लेकिन ईडी के पास सिद्धीकी और कंपनी के मालिकों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

क्योंकि ईडी की पूछताछ में संदेसरा ग्रुप के एक अफसर ने करोड़ों रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में अहमद पटेल के दामाद का नाम लिया था। मंगलवार को ही अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी से ईडी ने कई घंटों पूछताछ की।

ईडी ने इरफान से संदेसरा ग्रुप घोटाले से उसके कारोबारी रिश्ते और उनके साथ लेन देने के बाद पूछताछ की। ईडी ने दिल्ली के जामनगर हाउस में सिद्दीकी से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड के संदेसरा बंधुओं को यूपीए सरकार के दौरान कर्ज दिया गया था और इसमें इरफान सिद्धीकी की भी बड़ी भूमिका था।  

गौरतलब है कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा भी ईडी के शिकंजे में फंसे और ईडी उनसे अगस्तावेस्टलैंड चापर घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही लंदन में खरीदी गयी प्रापर्टी के बारे में भी वाड्रा से पूछताछ की जा रही है। हालांकि कांग्रेस इसे राजनैतिक मामला मानती है। वहीं अब अहमद पटेल के दामाद पर ईडी का शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस और अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।