स्टॉकहोम के अरलैंड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान एक इमारत में फंस गया था। विमान में 179 यात्री सवार थे, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

स्टॉकहोम: स्टॉकहोम के अरलैंड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान एक इमारत में फंस गया था। विमान में 179 यात्री सवार थे, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

पुलिस ने बयान में बताया कि "179 यात्रिओं से भरे विमान से यात्रिओं को चालित सीढ़ियों द्वारा उतारा जा सकता है और उसके बाद वे टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।"

घटना, टर्मिनल 5, जो कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मुख्य टर्मिनल है, से लगभग 50 मीटर की दुरी पर सुबह 5:45 बजे हुई थी।

Scroll to load tweet…

जैसा कि चित्रों से दिखा जा सकता है कि बोइंग विमान, जो रनवे पर पार्क है उसके बाएं तरफ के पंख की नोक ईमारत से टकराने के कारण टूट गयी थी।

विमान को सावधानी पूर्वक मुंबई भेज दिया गया है।
 
किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए विमान के आसपास कई पुलिस कारें और दमकल गाड़ियां खड़ी की गईं थी। एयरपोर्ट ऑपरेटर स्वीडनविया की वेबसाइट के अनुसार,  यह उड़ान नई दिल्ली से भरी गई थी।