नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली Air India के विमान का रिब्रांडिंग के बाद पहला लुक जारी किया गया है। शनिवार को एयरलाइंस ने विमान के नये स्वरूप की तस्वीरें जारी की। उसमें विमान का लोगो व डिजाइन शो किया गया है। जनवरी 200 में टाटा संस ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। तभी से एयरलाइंस के रिवाइवल के लिए टाटा ग्रुप ने कई बदलाव किए हैं। एयरलाइंस के अनुसार, विमान को आने वाले विंटर सीजन से सेवा में लिया जा सकता है। एयर इंडिया के अनुसार, उसके पहले एयरबस ए350 को फ्रांस के टूलूज़ में नये कलेवर में रंगा गया है।

 

 

नये लुक में कैसा दिख रहा है एयर इंडिया का विमान?

एयर इंडिया की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में विमान नये लुक में दिख रहा है। विमान में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एयरलाइंस की खिड़कियों के पास दाहिनी तरफ रेड कलर में एयर इंडिया का नाम दिख रहा है। टेल के डिज़ाइन में कुछ बदलाव दिख रहे हैं। टेल की आउटलाइन नारंगी, लाल, गोल्ड और बैंगनी रंग की पट्टी का मिक्सचर देखा जा सकता है।

एयर इंडिया की क्यों करनी पड़ी रीब्रांडिंग?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया ने 1,000,000 से अधिक इंजीनियरिंग पुर्जों के भंडारण के लिए दिल्ली में एक मेगा गोदाम शुरू किया है। ताकि विमान की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इससे उड़ानों के टर्नअराउंड समय में सुधार होगा।

महाराजा हो सकते हैं अलविदा

एयर इंडिया का कई साल से Mascot रहे महाराजा को भी हटा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें नई भूमिका में एयरपोर्ट लाउंज और प्रीमियम क्लास में यूज किया जा सकता है। महाराजा एयरलाइंस की इमेज के साथ वर्षों से जुड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि महाराजा अपनी बड़ी मूंछों और पगड़ी के साथ ज्यादातर पैसेंजर्स से अलग दिखता है। इसी वजह से उसे अलविदा कहा जा रहा है।

ये भी पढें-कौन हैं नंदिनी पीरामल? संभालती हैं हजारो करोड़ का बिजनेस, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से क्या है रिश्‍ता