लखनऊ। कोरोना वायरस के कारण देशभर के साथ ही उत्तर प्रदेश में चल रहे 21 दिनों को लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अब बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती का साथ मिला है। जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी सरकार का कई मामलों में विरोध कर रही हैं। वहीं बसपा ने आज सभी बसपा विधायकों से कोरोना वायरस से बचाव विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की। जिसके बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहनजी को धन्यवाद दिया।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती  ने कहा कि बसपा विधायक आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करे जनता और बसपा विधायक विधानक निधि से एक-एक करोड़ रुपये दें। हालांकि इससे पहले मायावती लॉकडाउन के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को अपना समर्थन दे चुकी है। लिहाजा एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावती भाजपा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रही है। जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केन्द्र और राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे है।

हालांकि ये दोनों दल खुलकर राज्य सरकार के खिलाफ नहीं बोल पाए रहे हैं। लेकिन मुद्दों और संसाधनों की कमी के लिए राज्य सरकार पर आरोप लगा रहा हैं। हालांकि राज्य की योगी सरकार को पूरी तरह से जनता का समर्थन मिला है। लिहाजा ये राजनैतिक दल खुल कर बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं मायावती से मिले समर्थन के बाद  सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को धन्यवाद दिया है। मायावती ने पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा है। वहीं मायावती ने केंद्र सरकार अपील की है कि वह विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डॉलर की राशि को स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में इस्तेमाल करे।

योगी ने दिया बहनजी को धन्यवाद

राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माया की अपील के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। ॉयोगी ने कहा कि सभी को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होना चाहिए। हालांकि सपा अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव योगी सरकार को मुद्दों पर घेर रहे हैं।