यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की करीबी कुमारी सेलजा पर 3.5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगा है। खास बात यह है कि इस बाबत कांग्रेस ऑफिस के टॉयलेट में पोस्टर लगाया गया था।
सोनिया की करीबी कुमारी सेलजा पर राजस्थान के फलौदी का टिकट 3.5 करोड़ में बेचने का आरोप लगा है। इस बारे में कांग्रेस दफ्तर के टॉयलेट में पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में कुमारी सेलजा एक और महिला के साथ दिखाई दे रही हैं।
नीचे अंग्रेजी में लिखा हुआ है “साढ़े तीन करोड़ में बिका”। इस पोस्टर के उपर बाकायदा फलौंदी सीट का नाम और विधानसभा सीट नंबर भी लिखा हुआ है।
कुमारी सेलजा पर आरोप है कि उन्होंने फलौंदी सीट पर विजयलक्ष्मी विश्नोई को कांग्रेस का टिकट दिलाने के एवज में 3.5 करोड़ रुपए लिए हैं।
कुमारी सेलजा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं। वह कांग्रेस की ओर से राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन हैं। उनको इसी साल जून में राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकृति मिलने के बाद महासचिव अशोक गहलोत ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।
कुमारी सेलजा यूपीए-1 की सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं।
Last Updated Nov 6, 2018, 6:20 PM IST