लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराने वाली स्मृति ईरानी लोकसभा में भी पहले नंबर होंगी और राहुल गांधी दूसरे नंबर पर। असल में लोकसभा के भीतर बैठने के लिए सीटों का आवंटन किया गया है।

जिसके तहत केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ पहली पंक्ति में बैठेंगी जबकि राहुल गांधी के लिए दूसरी पंक्ति आवंटित की गयी है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पीएम नरेन्द्र मोदी के बगल वाली सीट आवंटित की गयी है। 

हालांकि राहुल गांधी की मां और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहली पंक्ति में स्थान मिला है। लेकिन नियमों के मुताबिक राहुल गांधी को दूसरी पंक्ति मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य और पहली बार लोकसभा में निर्वाचित अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी को लोकसभा में पहली पंक्ति में बैठने की जगह मिली है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पहली लाइन की सीट मिली, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूसरी पंक्ति में उनकी पुरानी सीट मिली है। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस ने राहुल गांधी को पहली पंक्ति में स्थान देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मांग की थी।

हालांकि राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं हैं। इसलिए उन्हें पहली पंक्ति में स्थान नहीं दिया जा सकता है। प्रथम पंक्ति की सीटों में सत्तापक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत नौ केंद्रीय मंत्री बैठेंगे। राजनाथ सिंह पीएम नरेन्द्र मोदी की बगल वाली सीट पर बैठेंगे।

जिससे उनके पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत का पता चलता है। इसके बाद चार सीटों पर अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर की सीट को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही विपक्ष में अधीर रंजन चौधरी, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, टीआर बालू पहली पंक्ति में रहेंगे।

राहुल गांधी के साथ ही अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले जैसे नेता विपक्षी खेमे की दूसरी पंक्ति में नजर आएंगे। ये चारों दिग्गज राजनेताओं के बेटे और बेटी हैं। सीट आवंटन के मुताबिक दूसरे कॉलम की पहली पंक्ति की दो सीटों पर रविशंकर प्रसाद व रमेश पोखिरियाल निशंक और तीसरे कॉलम की पहली दो सीटों पर अर्जुन मुंडा व स्मृति ईरानी को जगह मिली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सीटों का आवंटन किया।