केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जा रहे हैं। वहां पर वह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों का लेंगे जायजा लेने के साथ ही अमरनाथ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के बावत भी बैठक लेंगे। दिलचस्प ये है कि शाह कश्मीर की यात्रा अपने पहले से तय समय से चार दिन पहले कर रहे हैं। हालांकि इसके राजनैतिक मायने भी हो सकते हैं।

कश्मीर में अमित शाह राज्य के राज्यपाल सतपाल मलिक के साथ ही सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और राज्य से आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगामी रणनीति पर भी विचार करेंगे। हालांकि केन्द्र में गृहमंत्री बनने के बाद शाह ने आतंकवादियों और उनको शह देने वालों को साफ संदेश दे दिया था कि केन्द्र राज्य से आतंकवाद को मिटाने के लिए कर तरह के प्रयास करेगा।

हालांकि शाह की इस यात्रा में किसी भी राजनैतिक दल खास तौर से हुर्रियत के नेताओं से कोई बातचीत नहीं होगी। केन्द्रीय गृहमंत्री आज दोपहर बाद नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा श्रीनगर पहुंचेंगे। उनका ये दौरा आज और कल का है। हालांकि पहले अमित शाह का पहले यह कार्यक्रम 30 जून का था, लेकिन इस बार इस दौरे का एक दिन और बढ़ाया गया है।

गौरतलब है कि 30 जून को जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसके लिए सरकार ने सभी तरह की तैयारियां की हैं। हालांकि इस यात्रा पर आतंकी हमलों की भी आशंका है। लिहाजा अमित शाह का यात्रा से पहले ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

कल अमित शाह कश्मीर घाटी के पंचायत सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। जिसके जरिए वह घाटी के हालात पर चर्चा करेंगे। राज्य में पंचायत चुनाव में हिस्सा ने लेने के लिए आतंकियों ने धमकी दी थी। लेकिन उसके बावजूद लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि अमित शाह अमरनाथ गुफा मंदिर भी जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे।