मुंबई: बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने पहले किया गया अपना वादा पूरा करते हुए पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को चेक सौंप दिए।

सीनियर बच्चन ने अपने मुंबई निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए चेक सौंपे। इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं।


इस वादे को पूरा करने की जानकारी अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए दी, जिसमें उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में अमिताभ और उनके दोनों बच्चे भावुक होते भी दिखाई दिए।

अमिताभ बच्चन ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुंबई बुलाया और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। 

इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर बताया कि उन्हें शहीदों के परिवार और उनके पते के बारे में जानकारी पाने में समय लग गया, लेकिन अंत में उनके प्रयास सफल रहे। उन्होंने कहा कि वह इन परिवारों की सहायता करना चाहते थे और वह ऐसा करने में कामयाब हुए। 

इसे लेकर अमिताभ ने अपने ट्विटर पर भी कविता के रूप में भावनाएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने लिखा, 'जो सोचा था, जो कहा था, वो आज पूरा हुआ; देश के रक्षक को जो देना था दिया; संतुष्टि न कहना इसे, उदाहरण बन सकें यदि हम, तो प्रफुल्लित होवे हिया।' 

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन किसानों के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज का भुगतान किया था। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था। 

अमिताभ बच्चन ने पहले ही अपने ब्लॉग में पुलवामा के शहीदों के परिजनों की मदद का वादा किया था। उन्होंने लिखा था कि  'एक और वादा पूरा करना है। बहादुर सैनिक जिन्होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद करना। सच्चे शहीद।'

पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं- अमिताभ बच्चन की बड़ी दरियादिली