बॉलीवुड के शहंशाह सिर्फ रुपहले पर्दे पर नहीं लोगों के दिलों में राज करते हैं। उन्होंने फिर से एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर आप उनकी तारीफ करते हुए थकेंगे नहीं।
मुंबई: फिल्म स्क्रीन पर दर्शकों की तालियां बटोरना अलग बात है और असली जिंदगी में किसी की तारीफ पाना अलग। लेकिन अमिताभ बच्चन इन दोनों भूमिकाओं में खरे उतरते हैं। जितना शानदार अभिनय वह पर्दे पर करते हैं, उससे ज्यादा शानदार काम वह वास्तविक जिंदगी में करते हैं।
उन्होंने बिहार के गरीब किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिहार के 2100 किसानों का लोन चुका दिया है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 'एक और वादा पूरा किया गया है। बिहार के किसान जिनका लोन बाकी था उनमें से 2100 किसानों को चुना गया और वन टाइम सेटलमेंट के जरिए उनकी राशि का भुगतान किया गया। इनमें से कुछ लोगों को बुलाया और अभिषेक-श्वेता के हाथों उन्हें यह दिया गया।'
अमिताभ ने इससे पहले लिखा था कि यह उन लोगों के लिए उपहार है जो कर्ज का भुगतान न कर पाने की असमर्थता को झेल रहे हैं. वो सब बिहार राज्य से हैं।
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन किसानों के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज का भुगतान किया था। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था।
सिर्फ किसान ही नहीं अमिताभ बच्चन जवानों की मदद के लिए अक्सर आगे आते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि 'एक और वादा पूरा करना है। बहादुर सैनिक जिन्होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद करना। सच्चे शहीद।'
Last Updated Jun 12, 2019, 7:10 PM IST