सौरव मदान उर्फ मिट्ठू के सिद्धू परिवार के अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से भी संबंध, वीडियो जारी कर बोला - कार्यक्रम चारदीवारी तक सीमित था, बाहर से लेनादेना नहीं।
पंजाब के अमृतसर में दशहरा के दिन जोड़ा फाटक इलाके में हुए ट्रेन हादसे के बाद से रामलीला का आयोजक सौरभ मदान उर्फ 'मिट्ठू' फरार है। कांग्रेस काउंसलर के बेटे सौरभ मदान ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। उसने दावा किया है कि लोगों से ट्रैक पर से पुतला दहन देखने को नहीं कहा था। लोगों को मंच से अलर्ट भी किया गया था। ये वीडियो 'माय नेशन' के पास मौजूद है।
कांग्रेस नेताओं का चहेता मिट्ठू वीडियो में कह रहा है कि वह इस घटना से बेहद आहत है, उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। उसने यह भी कहा कि दशहरा का प्रोग्राम केवल उस ग्राउंड की चारदीवारी तक ही सीमित था, उसका बाहर बैठे लोगों से कोई लेना देना नहीं है।
"
इस बीच, मिट्ठू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। 'माय नेशन' के पास मौजूद इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों में मिट्ठू कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों से सवाल उठ रहे हैं क्या पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे में कार्यवाही करने के बजाय उसे दबाने का प्रयास कर रही है?
इन तस्वीरों से साफ हो जाता है कि मिट्ठू की पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी तक ही नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं तक हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं।
घटना के बाद फरार होने की सीसीटीवी में तस्वीर
इस बीच, पंजाब कांग्रेस ने घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार नवजोत सिंह सिद्ध से बदला लेने के लिए उन्हें इस मामले में घसीट रही है। पार्टी ने पूछा इतनी जल्दबाजी में रेलवे को क्लीनचिट देने की क्या जरूरत थी। इस मामले में केंद्र को जांच के आदेश देने चाहिए।
Last Updated Oct 22, 2018, 4:39 PM IST