पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि उनसे टैक्स के रूप में पैसा लिया जाता है और विकास के नाम पर कुछ नहीं होता। उन्होंने अपनी आजादी को लेकर आवाज बुलंद की है।
पीओके के तरार खेल में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां के लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल, कॉलेज हमारा अधिकार है लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं।
Anti-Pak protest in #Pakistan Occupied Kashmir's (PoK)Tarar Khel. A protester says, 'basic infrastructure like schools, colleges, are our right & not a favour by those who are ruling. Taxes we pay go into pockets of those in power. PM after PM only make false promises' (25.08.18) pic.twitter.com/0DF0g7ecxX
— ANI (@ANI) August 26, 2018
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यहां प्रधानमंत्री बदलते दावे विकास के किए जाते हैं और नतीजा सिफ़र होता है। अपनी आजादी की मांग कर रहे पीओके के लोगों का कहना है कि टैक्स के रूप में चुकाए हमारे पैसे पाकिस्तानियों की जेब में जाते हैं और हमें कुछ नहीं मिलता।
पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर पीओके में पिछले काफी समय से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से मिली स्वायतता एक ढोंग है और यहां के लोगों पर इस्लामाबाद अत्याचार करता है।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:50 AM IST