सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील तालिब हुसैन पर लगा जम्मू-कश्मीर में चाडवा के जंगलों में जानवर चराने गई एक शादीशुदा महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप
कठुआ गैंगरेप एवं हत्या के खिलाफ बढ़-चढ़कर विरोध-प्रदर्शन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और वकील तालिब हुसैन को एक शादीशुदा महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हुसैन कठुआ रेपकांड के बाद हुए प्रदर्शनों से सुर्खियों में आए थे।
हुसैन को कई धरना-प्रदर्शनों के दौरान कश्मीर से आने वाली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वामपंथी छात्र नेता शहला रशीद के साथ देखा गया है।
'माय नेशन' के पास इस एफआईआर की कॉपी है। इसमें एक शादीशुदा महिला ने हुसैन के खिलाफ बलात्कार और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद की गई शुरुआती जांच के आधार पर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर के मुताबिक, हुसैन के खिलाफ आरपीसी की धारा 376, शस्त्र अधिनियम 1959 (4) और 1959 (25) के तहत मामला दर्ज हुआ है। हुसैन ने पीड़िता के साथ उस समय बलात्कार का प्रयास किया, जब वह चाडवा के जंगलों में अपने जानवरों को चराने के लिए ले गई थी। पीड़िता का आरोप है कि हुसैन ने उसे टोक्का यानी तेज धार चाकू दिखाकर धमकाने का प्रयास किया।
सांबा के एसएसपी अनिल मगोत्रा ने हुसैन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हां, हमें हुसैन के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।'
सूत्रों ने बताया कि हुसैन को मंगलवार को श्रीनगर के त्राल में गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द ही सांबा लाया जाएगा।
हुसैन को पहले भी घरेलू हिंसा और दहेज के लिए पत्नी की हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित किया जा चुका है। हुसैन की पत्नी नुसरत बेगम (30) ने भी उसके खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
Last Updated Aug 1, 2018, 10:43 PM IST