भारतीय थल सेना के प्रमुख विपिन रावत ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी हमारा है। इस पर सरकार को जल्द ही फैसला लेना चाहिए। अक्साई चीन का जो हिस्सा हमारे देश के नियंत्रण में नहीं है। उसे कैसे हासिल करना है इसका पैसला राजनीतिक नेतृत्व को लेना है।

कारगिल में भारतीय सेना की जीत की 20 वीं सालगिरह के मौके पर विपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर और अक्साई चीन भारत का हिस्सा है। लेकिन इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। इस पर सरकार को जल्दी फैसला करना चाहिए। अक्साई चीन का जो हिस्सा हमारे देश के नियंत्रण में नहीं है उसे कैसे हासिल करना है इसका फैसला राजनीतिक नेतृत्व को लेना होगा। आर्मी चीफ ने कहा कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का है।

बिपिन रावत ने एक बार फिर भारत में आतंकवाद को देने वाले पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। आर्मी चीफ ने साफ कहा कि पाक के कब्जे वाला कश्मीर, अक्साई चीन के नियंत्रण पर हमारे देश के राजनीतिक नेतृत्व को फैसला लेना है। क्योंकि ये हिस्सा अभी तक हमारे नियंत्रण में नहीं है।

इसे कैसे हासिल करना है, इसका फैसला राजनीतिक नेतृत्व को लेना होगा। इसके लिए सरकार कूटनीति रास्ता अपनाएगी या फिर फिर कोई अन्य रास्ता, ये तय सरकार को करना है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में बंदूक और युवा एक साथ नहीं चल सकते हैं। रावत ने कश्मीर में बंदूक को उठाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो कब्र में जाएगा। उन्होंने कश्मीर के युवाओं से अपील की वह अच्छे रास्ते पर चले और रोजगार की तरफ अपने कदम बढ़ाएं।