श्रीनगर। देशभर में कोरोना के कहर के बीच जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकियों का सफाई शुरू किया है। जिसमें पिछले  24 घटों के दौरान 9 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस बीच सेना को एक जवान भी  खोना पड़ा और आतंकियों की गोली में एक जवान शहीद हो गया। सेना को मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोलाबारूद भी मिला है।

कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान सीमा पर इसका फायदा उठाना चाहता है और वह लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के सरपस्त आतंकी घाटी में लोगों को निशाने बनाने के लिए हमले कर रहे हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों के सभी मंसूबो को विफल रहे हैं। वहीं भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में में एक जवान शरीद हो गया है और दो अन्य घायल हो गए।

 सेना ने दक्षिण कश्मीर के बटपुरा इलाके में निर्दोष नागरिकों को मारने वाले चार आतंकियों का सफाया  कर दिया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के बटापुरा में शनिवार को चार आतंकवादी और आजकुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना का कहना है कि खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।