Arvind Kejriwal News: शराब घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और उनकी रिमांड की मांग की। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Arvind Kejriwal News: शराब घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और उनकी रिमांड की मांग की। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर देर शाम अदालत ने आप संयोजक केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजने का फैसला दिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई।
ईडी ने कोर्ट में पेश किया सबूतों का पुलिंदा
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूतों का पुलिंदा पेश किया और दस दिन की हिरासत की मांग की। सुबह केजरीवाल के वकीलों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में राहत के लिए याचिका दाखिल की गई थी। पर कुछ घंटों के अंदर ही उसे वापस ले लिया गया। अरविंद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को यह सूचना दी। कथित शराब घोटाले में केजरीवाल समेत अब तक 16 लोगों को ईडी ने अरेस्ट किया है।
शराब घोटाले में 6 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है ईडी
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने अब तक पूरे मामले में 128 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के अलावा 6 चार्जशीट फाइल की है। जांच एजेंसी के पूर्व में भेजे गए 9 समन को केजरीवाल इग्नोर कर चुके थे। गुरूवार को राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पर उन्हें राहत नहीं मिली थी और देर शाम ईडी उनके आवास पर 10वां समन लेकर पहुंच गई। फिर पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
बीजेपी की इस्तीफे की मांग
ईडी ने 15 मार्च को तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को अरेस्ट किया था। तभी से केजरीवाल पर कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों में रोष है। 'आप' के मुताबिक, केजरीवाल चाहे जेल में रहें या जेल के बाहर वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हालांकि पार्टी के इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। उधर, बीजेपी नैतिकता के आधार अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग कर रही है।
Last Updated Mar 22, 2024, 10:23 PM IST