दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी ताजा राजनीतिक युद्ध में कूद पड़ी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का मजाक उड़ाया है।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक फोटो शेयर की है। जिसमें शीला दीक्षित और प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो कर रही हैं। इस तस्वीर में खास बात यह है कि 81 साल की शीला को एक शख्स पीछे से सहारा देता हुआ दिख रहा है।
Seriously, congress should not have forced her into contesting this election. https://t.co/sTcEcRy1Ag
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) 9 मई 2019
इस तस्वीर को शेयर करते हुए केजरीवाल की पत्नी ने लिखा है कि ‘कांग्रेस को उन्हें चुनाव में उतरने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।’
यह फोटो आप नेता स्वाति सचदेवा ने ट्विट किया था। जिसे सुनीता केजरीवाल ने रीट्विट किया।
स्वाति ने लिखा था कि ‘मैं यह देखकर दुखी और नाराज दोनों हूं कि एक व्यक्ति लगातार शीला दीक्षित को पकड़े हुए हैं जिससे कि वह गिर न जाएं। जो बिना किसी सहारे के खड़ी भी नहीं हो सकता है वह जनता का काम कैसे करेंगी।’
स्वाति सचदेवा, जो कि एमसीडी चुनाव में आप की तरफ से लड़ चुकी हैं, उन्होंने लिखा कि प्रियंका जी को यह समझना चाहिए कि वह एक जबरदस्ती उतारे गए उम्मीदवार के पीछे समय नष्ट कर रही हैं।
देख कर तरस भी आ रहा है और ग़ुस्सा भी। शीलाजी को पूरे रोडशो में एक न एक व्यक्ति पकड़ कर खड़ा रहा कही वो गिर न जायें
— Swati Sachdeva (@swatisachdeva_) 8 मई 2019
जो अपने दम पर बिना सहारे खड़ी नहीं हो पा रही वो जनता के काम के लिए क्या खड़ी होंगीं?
M sure Priyanka Ji must hav realised tht she wasted tym for a FORCED CANDIDATE pic.twitter.com/5UiJILSwl9
शीला दीक्षित पर यह हमला अरविंद केजरीवाल के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने राहुल और प्रियंका की यह कहते हुए आलोचना की थी कि प्रियंका गांधी दिल्ली में रैलियां करके अपना समय नष्ट कर रही हैं।
केजरीवाल ने ‘भाई बहन’ को राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों पर ध्यान देने की सलाह दी थी, जहां बीजेपी के साथ कांग्रेस का सीधा मुकाबला है।
दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का वोट बैंक एक ही है। दोनों अल्पसंख्यक, गरीबी रेखा से नीचे और मध्य वर्ग का वोट पाती रही हैं। लेकिन पिछले चुनाव में आप ने इन वर्गों का पूरा वोट अपने पाले में खींच लिया था। लेकिन इस बार कांग्रेस अपना वोट बैंक वापस हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है।
Last Updated May 9, 2019, 5:13 PM IST