उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रसंघ चुनावों को लेकर गैंगवार की स्थिति बन गई है। छात्र संघ चुनावों को लेकर हुई रंजिश में बदमाशों ने छात्र नेता भरत राय के पिता को गोली मार दी है। गोली लगने से जख्मी विनय राय को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत में सुधार बताई गई है।
गाजीपुर--उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रसंघ चुनावों को लेकर गैंगवार की स्थिति बन गई है। छात्र संघ चुनावों को लेकर हुई रंजिश में बदमाशों ने छात्र नेता भरत राय के पिता को गोली मार दी है। गोली लगने से जख्मी विनय राय को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत में सुधार बताई गई है।
प्रदेश में आपराधिक तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद, यह वारदात उसकी बानगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों के निशाने पर पूर्व फौजी विनय राय का छात्र नेता बेटा भारत राय था।
मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार दो युवक उनके घर पहुंचे। एक कुछ दूर बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा भारत राय के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा विनय राय ने खोला।
युवक ने उनसे भारत राय के बाबत पूछा। वह बताते हुए कि भारत घर में नहीं है, वह घर के अंदर के कमरे की ओर जाने लगे। तभी हमलावर युवक उन पर गोली दाग वहां से फरार हो गया। गोली लगने के बाद भी विनय राय ने हमलावरों को पीछा किया।
वारदात की जड़ में स्वामी सहजानंद कॉलवेज में हो रहे छात्रसंघ चुनाव हैं। बीते चार अक्टूबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन का दिन था। नामांकन के बाद अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार अपने समर्थकों संग आमने-सामने आ गए थे। दोनों ओर से लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले थे। उसमें एक गुट के छात्र का सिर फूट गया था। वह जिला जेल में बंद एक शॉर्प शूटर का भाई है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है, वहीं मामले में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर हमला करवाने के मामले में शक की सूई मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों पर है।
Last Updated Oct 10, 2018, 3:33 PM IST