खुफिया सूचना के आधार पर हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक नाका लगाया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फेंका ग्रेनेड।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया।
घटना देर शाम 4:15 बजे की है। आतंकियों ने सुरक्षा बलों के संयुक्त नाके पर हमला करने की कोशिश की। आतंकियों ने सुरक्षा बलों की नाका पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया। चौकन्ने सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक नाका लगाया था और जब आतंकी वहां से गुजरे तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की चेतावनी दी जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड दाग कर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षा बलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
मारे गए आतंकी से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। सूत्रों की मानें तो एक अन्य आतंकी भागने में सफल रहा। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर उसकी खोज शुरू कर दी है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि वह स्थानीय आतंकी है।
इससे पहले, सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में ही 2 नवंबर को तहरीक उल मुजाहिदीन के एक आतंकी नसीर अहमद तेली को उस वक्त मार गिराया था जब सुरक्षा बलों की नाका पार्टी से भागने की कोशिश कर रहा था।
Last Updated Nov 11, 2018, 4:59 PM IST