लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान योगी सरकार की डर के कारण अपने संसदीय क्षेत्र में आ नहीं रहे हैं। संसद का सत्र खत्म हो गया है। लेकिन आजम खान को रामपुर आने पर गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसलिए वह रामपुर नहीं आ रहे हैं। आजम खान भू माफिया घोषित किए जा चुके हैं और जमीन कब्जाने से लेकर तमाम तरीके के केस उन पर दर्ज हैं। इसलिए आजम खान रामपुर आने में कतरा रहे हैं।

आजम खान पर रामपुर में करीब चार दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। इन केसों में जमीन कब्जाने के मामले सबसे ज्यादा हैं। किसानों ने भी शपथ पत्र में लिखकर दिया है कि आजम खान ने उनकी जमीन कब्जाई है।

लिहाजा गिरफ्तारी के डर से आजम खान रामपुर नहीं आ रहे हैं। जबकि रामपुर और दिल्ली के बीच खास दूरी नहीं है। आजम खान रामपुर के भूमाफिया घोषित किए जा चुके हैं। लिहाजा उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। 

कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि आजम खान रामपुर जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और जैसे ही सत्र खत्म होगा आजम खान अपने शहर में जाएंगे। लेकिन आजम खान सत्र खत्म होने के बावजूद रामपुर नहीं जा रहे हैं। 

असल में आजम खान पर जो धाराएं लगी हैं, उसके तहत आजम खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बात की तस्दीक रामपुर के एसपी डा. अजय पाल शर्मा भी करते हैं। शर्मा का कहना है कि आजम पर जो धाराएं लगी हैं उसके तहत उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। लेकिन वह रामपुर आएंगे तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे अभी तक ऐसा कुछ नहीं है। 

कई मामले दर्ज हैं आजम खान पर 

पिछले दिनों ही रामपुर पुलिस ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में छापा मार कर विश्वविद्यालय की मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी से चोरी की लगभग दो हजार बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां बरामद कीं थी। यही नहीं आजम खान पर जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन कब्जाने के मामले दर्ज हैं। उन पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।