समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान ने आज लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष रमा देवा पर की गयी टिप्पणी पर माफी मांग ली है। हालांकि रमा देवी माफी मांगने को लेकर खुश नहीं है। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान से दोबारा माफी मांगने को कहा।

आज सुबह माफी मांगने को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक हुई, जिसमें ये तय हुआ की आजम खान माफी मांगेगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा स्पीकर से मिलने के लिए गए। जिसमें ये तय हुआ कि आजम खान लोकसभा में माफी मांगेगे।

आमतौर अपने अड़ियल रूख के कारण मशहूर सपा सांसद आजम खान ने स्पीडकर की सीट पर आसीन भाजपा सांसद रमा देवी पर की गयी अभद्र टिप्पीणी के लिए आज सदन में माफी मांग ली है। लोकसभा स्पीकर ने उनसे दोबारा माफी मांगने को कहा।

हालांकिं इस मामले में भाजपा सांसद रमा देवी ने नाकाफी बताया और कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके बाद लोकसभा स्पीऔकर ओम बिड़ला ने आजम खान से दोबारा माफी मांगने को कहा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आजम खान ने रमा देवी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोकसभा में सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने आजम खान पर कार्यवाही करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया था। लेकिन महिला सांसद ने आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोले रखा।

इस मुद्दे पर आज सुबह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें आजम खान से माफी मांगने को कहा। इसके बाद आज आजम खान, अखिलेश यादव लोकसभा स्पीकर के कक्ष में उनसे मिलने गए। इस बैठक में भाजपा सांसद रमा देवी भी थी।

आजम खान ने 25 जुलाई को सदन के सत्र के दौरान रमा देवी पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। इसके बाद संसद में हंगामा हो गया था। हालांकि इसके बाद आजम खान ने कहा था कि उनका इरादा ऐसा नहीं था। लेकिन सदन में सदस्य उनकी इस बात से नहीं माने।