उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। परिवार के लोगों का आरोप है कि अजय ने सेक्टर 8 में चल रहे सट्टे और अवैध कारोबार की पुलिस में शिकायत की थी इसी से नाराज होकर कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि अजय को गुरुवार की देर रात कुछ लोग बुलाकर नोएडा के सेक्टर-8 में ले गए और थोड़ी देर बाद उसकी हत्या कर दी गई। अजय को अस्पताल ले जाने वाले उसके पड़ोसी के मुताबिक अचानक से पटाखे सी आवाज सुनाई दी तो वह घर से बाहर निकल गया तो देखा कि अजय लहूलुहान पड़ा था।

पड़ोसी के मुताबिक अजय ने घर के पास ही एक दुकान में चलने वाले सट्टे और अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया था। गोली लगने के बाद पुलिस उसे नोयडा के सरकारी अस्पताल ले गई जहां से कैलाश अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचते पहुंचते उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसका फायदा उठाकर आरोपित भी असलहा लहराते हुए फरार हो गया। आरोपित का नाम जीतू बताया जा रहा है। परिजन सट्टा का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत का कहना है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद होने पर हुई फायरिंग में अजय नामक युवक की मौत हो गई है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ कर आरोपित की तलाश कर रही है।

मृतक अजय कुमार मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है और दल्लूपुरा में रहता था।