नयी दिल्ली। एक सफल CEO और इंटरप्रेन्योर सूचना सेठ परिचय की मोहताज नही हैं। उन्होंने सफलता की बुलंदी पाई। सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनकी चर्चा होती है। अब उनकी चर्चा एक जघन्य अपराध के लिए हो रही है। उन्होंने अपने 4 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी सिर पीट लेंगे। 

बेंगलुरु बेस्ड एक स्टार्टअप की संस्थापक और सीईओ सूचना सेठ अब पुलिस की गिरफ्त मे हैं। बैग में बेटे का शव रखकर फरार होते हुए पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर एक मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की? आइए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

2010 में शादी 2020 में तलाक

सूचना सेठ की शादी साल 2010 और तलाक साल 2020 में हुआ। पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोर्ट की दहलीज तक जा पहुंचा था। बरहाल, दोनों के एक बेटा भी साल 2019 में पैदा हुआ था। कोर्ट के दखल के बाद बेटा अपनी मां सूचना सेठ के साथ ही रह रहा था। पर उसे हर रविवार को पिता से मिलने की इजाजत थी। यही बात सूचना को पसंद नहीं थी और इस वजह से वह तनाव में रहती थी। वह नहीं चाहती थी कि बेटा अपने पिता से मिले।

बेटे का मर्डर कर लाश बैग में भरा 

अब वह बेटे को उसके पिता से दूर करने के उपाया ढूंढ़ने लगी। पर वह अपनी खुन्नस निकालने के लिए इतना खतरनाक रास्ता अख्तियार करेगी। इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। सूचना प्लानिंग के तहत बेटे को घुमाने के लिए गोवा लेकर गई। कैंडोलिम इलाके में होटल बुक कर मां-बेटा रहे। फिर होटल के कमरे में ही उसने अपने बेटे की हत्या कर दी और लाश को एक बैग में भर लिया। कमरे में बिखरे खून को भी साफ किया और फिर होटल से चेक-आउट कर दिया। उस दरम्यान होटल वालों ने बेटे के बारे में पूछा भी पर सूचना बेटे को पहले ही भेजने की बात कही। होटल स्टाफ से सूचना ने बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। उससे वह बेंगलुरु के लिए निकल गई।

शक होने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना 

सूचना के व्यवहार पर होटल स्टाफ को शक हुआ। कमरे में खून के धब्बे भी मिले तो होटल स्टाफ ने गोवा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया तो पता चला कि बेटे के साथ वह होटल में जाती दिखी थी। पर उसने चेक आउट अकेले ही किया। पुलिस ने टैक्सी के ड्राइवर का नम्बर तलाशा और उसके जरिए सूचना से बात की तो उसने बेटे को फतोर्डा के एक रिलेटिव के घर पर होने की बात कही। उसकी यह सूचना फर्जी निकली। फिर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से सूचना को लेकर किसी नजदीकी थाने पर जाने को कहा। ड्राइवर टैक्सी लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां बैग से बच्चे का शव बरामद हुआ। फिर कर्नाटक पुलिस ने सूचना को अरेस्ट कर लिया।

कौन हैं सूचना सेठ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट सूचना सेठ के पास डेटा साइंस और AI के​ फील्ड में 12 साल काम का अनुभव है। 2021 में उनका नाम 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की AI एथिक्स लिस्ट में था। उन्होंने रिसर्च फेलो के रूप में रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में भी काम किया। डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो भी रह चुकी हैं। वर्तमान में द माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO हैं। 

ये भी पढें-किसी परिवार का चिराग न बुझे...इसलिए 'सड़क सुरक्षा' बनाया जीवन मिशन, हादसे में खो चुके हैं इकलौता बेट...