)
रोड पर चलती गाड़ी बनी आग का गोला
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते नेशनल हाइवे 24 पर घंटों तक मौत का तांडव होता रहा और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मामला अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके का है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते नेशनल हाइवे 24 पर घंटों तक मौत का तांडव होता रहा और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मामला अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके का है। घटना अमरोहा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 24 पर हुई जहां सवारियों से भरी हुई एक इको गाड़ी में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी में बैठे 4 लोग बूरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इस रास्ते पर चलने वाली ज्यादातर गड़ियां बिना परमिट के चलती हैं। यह पूरा खेल पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की मिलीभगत से चलता है। जिससे लोगों की जान पर लगातार खतरा बना रहता है।