नई दिल्ली। अब आप भी इंडियन एयरफोर्स के ऑनलाइन सैनिक बन सकते हैं। अरे चौंकिए मत, एयरफोर्स आपको नौकरी नहीं दी रही है। बल्कि आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। जहां आप गेम के जरिए अपने दुश्मन मुल्क और आतंकियों का सफाया कर सकते हैं।

यही नहीं आप इसके गेम के जरिए राफेल को भी उड़ा सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि इस कॉम्बेट गेम को आपने मोबाइल पर डाउनलोड करना है और शुरू हो जाइए दुश्मनों का सफाया करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के इस गेम के साथ।

असल में युवाओं और बच्चों का इंडियन एयरफोर्स से जोड़ने के लिए  एयरफोर्स ने एक नया मोबाइल गेम लॉन्च किया है। ये पब्जी को टक्कर देगा। इस गेम का आज एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोवा ने लॉच किया। पिछले कुछ दिनों में भारतीय युवाओं और बच्चों मे गेम का क्रेज बढ़ा है।

लिहाजा एयरफोर्स ने 3D एयर कॉम्बेट गेम को लॉच किया है। इस गेम में रोमांच तो है ही साथ ही आपको भारतीय होने पर गर्व भी होगा। इस गेम को सिंगल प्लेयर ऑनलाइन और मल्टी प्लेयर ऑनलाइन भी खेला जा जा सकता है।

हालांकि अभी इस गेम का पहले लॉन्च किया गया है जबकि जल्द ही इसका दूसरा चरण में एयरफोर्स डे के मौके पर लॉच किया जाएगा। इस गेम को एनरॉइड और आईओएस पर आसानी से चलाया जा सकता है।

फिलहाल इस गेम को इंडियन एयर फोर्स- ए कट अवब नाम दिया गया है। इस गेम को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। आज कल युवाओं में पब्जी गेम काफी मशहूर है। लिहाजा ने भारतीयों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस गेम को लॉच किया गया।

भारतीय  एयरफोर्स का यह गेम खेलने में परिजनों को दिक्कत नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक इस गेम में कुल दस मिशन है और हर मिशन में 3 सब मिशन हैं। जिसमें जीतते हुए आप आगे बढ़ सकते हैं। यानी गेम में कुल 30 मिशन हैं। 

इस गेम का खास बात ये है कि इसमें एयरफोर्स के मौजूदा फाइटर, हैलिकॉप्टर,  एयर डिफेंस और ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ़्ट के साथ साथ भविष्य में भारतीय वायुसेना में शामिल होने जा रहे फाइट और कॉबेट एयरक्राफ़्ट भी दिखाई देंगे। इसमें आप रफाल फाइटर जेट भी उड़ा सकते हैं।