कोलकाता। अक्सर विवादों में रहने वाले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी एक नए विवाद में घिर गए हैं। इस बार वह कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में हेलीपैड बनाने को लेकर लोगों के निशाने पर हैं।

‘आनंद बाजार पत्रिका’ के अनुसार, कोलकाता के उपनगरीय इलाके साल्ट लेक में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए एक हेलीपैड बनाया गया है। रिहायशी इलाके में हेलीपैड बनाने पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस रिहायशी इलाके के किसी भी हिस्से में पहली बार की हेलीपैड बनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - ममता बनर्जी की रिश्तेदार रुजीरा नरूला अब नागरिकता छुपाने के मामले में फंसी
 
यह हेलीपैड नीले रंग से बनाया गया है। बंगाल में तृणमूल के सत्ता में रहने के दौरान इस रंग का खासा महत्व है। साल्ट लेक के एफडी ब्लॉक में यह हेलीपैड बनाया गया है। यहां रहने वाले कई लोगों ने इस हेलीपैड की कानूनी वैधता पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि ऐसे किसी भी निर्माण के लिए कई  तरह की अथॉरिटी से इजाजत लेनी होती है। भले ही वह हेलीपैड अस्थायी ही क्यों न हो। 

ऐसा पहली बार नहीं है कि अभिषेक बनर्जी हेलीपैड को लेकर किसी विवाद में घिरे हों। इसी साल अप्रैल में सीपीएम के बिकास रंजन भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि तृणमूल के नेता ने भानगढ़ के बिजयगंज में एक हेलीपैड बनवाने के लिए कथित तौर पर एक 100 साल पुराने पेड़ को कटवा दिया। 

यह भी पढ़ें - कस्टम ने ममता के रिश्तेदार के खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत दी, खुद भी जांच करेगा

बंगाली दैनिक ‘एई समय’ तृणमूल नेता अरबुल इस्लाम के बेटे हकीमुल के हवाले से लिखा था कि इस पेड़ को किसी भी तरह से कटना ही था। 
 
इससे पहले कई दूसरे मामलों को लेकर भी अभिषेक बनर्जी विवादों में रहे हैं। उनकी पत्नी रुजीरा नरूला को 15 मार्च को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने कथित तौर पर दो किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा था। रूजीरा ने इन आरोपों को खंडन किया था। हालांकि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रूजीरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने कस्टम को अपना काम करने से रोका। यहीं नहीं कुछ समय बाद रूजीरा अपनी नागरिकता के चलते विवादों में घिर गईं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा था कि पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय उन्होंने ये जानकारियों क्यों छिपाईँ। 

हेलीपैड विवाद पर अभिषेक बनर्जी का पक्ष जानने के लिए उनसे और उनके निजी सहायक से संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अभिषेक बनर्जी की प्रतिक्रिया मिलने पर उसे जोड़ दिया जाएगा।