नेशनल डेस्क। पूरी दुनिया में मां होती है जो बच्चे के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हो जाती है लेकिन कलयुग में अब मां बच्चे की जान बचाने की जगह लेने पर उतारू हैं। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां आर्टिफीशियल इंटेलिजेस कंपनी की महिला CEO ने चार साल के बेटे की बेहरमी से हत्या कर दी। वह बैग में लाश लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। महिला के पास से बच्चे की लाश बरामद हुई है। 

छोटी सी बात पर ले ली बेटी की जान

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपित महिला सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी। 2019 में उसने बेटे को जन्म दिया लेकिन बेटे के पैदा होने के बाद से 2020 में पति से उसकी अनबन रहने लगी। बात इतनी बढ़ गई की मामला कोर्ट तक पहुंच गया। जिसके बाद सूचना ने पति से तलाक ले लिया। बेटे की कस्टडी सूचना के पास रही लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया की पिता बच्चे से हर रविवार को मिल सकते है। यही बात आरोपित को नगवार गुजरी। वह नहीं चाहती थी की बेटा पिता से मिले। इसलिए सोची-समझी साजिश की तहत वह शनिवार को बेटे संग गोवा आई और होटल में मासूम की हत्या कर दी। महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके इसलिए उसने बेटे को ही खत्म करने का प्लान बना डाला 

पुलिस को कैसी लगी भनक ?

जानकारी के अनुसार,महिला जिस होटल में रूकी वहां उसका बेटा भी था लेकिन चेक आउट करते वक्त उसका बेटा साथ नहीं था। इस बारे में जब होटल स्टाफ ने महिला से पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। महिला के होटल से निकलने के बाद होटल स्टॉफ ने रूम चेक किया तो खून के धब्बे मिले। आनन-फानन में होटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं आरोपित महिला जिस टैक्सी में बैठकर गई थी पुलिस ने उस ड्राइवर का फोन नंबर निकलवाकर फोन किया और कहा कि बिना पैनिक किए उसे पुलिस स्टेशन की ओर लेकर आओ। पुलिस के प्लान के अनुसार टैक्सी चालक ने वैसा ही किया और आखिर में पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।