रेड्डी को उसके कार्यों को देखते हुए 15 अगस्त को 'सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वो तेलंगाना के महबूब नगर स्थित आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात था। जहां उसे राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो ने 17 हजार रुपये नकद लेने के एक मामले में अरेस्ट किया है।
हैदराबाद। तेलंगाना की राजथानी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल को 15 अगस्त के मौके पर बेस्ट कांस्टेबल का अवार्ड मिला और एक दिन के बाद उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस कांस्टेबल तिरुपति रेड्डी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 17 हजार रुपये नकद लेने के एक मामले में अरेस्ट किया है। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
रेड्डी को उसके कार्यों को देखते हुए 15 अगस्त को 'सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वो तेलंगाना के महबूब नगर स्थित आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात था। जहां उसे राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो ने 17 हजार रुपये नकद लेने के एक मामले में अरेस्ट किया है।
तिरुपति रेड्डी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के आबकारी मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ से उनकी सेवाओं और बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया था और उस प्रशस्ति पत्र दिया गया था। रेड्डी को जिला पुलिस अधीक्षक रेमिनी राजेश्वरी की मौजूदगी में सम्मानित किया गया था। जिसकी तारीफ पूरे पुलिस महकमें में हो रही थी। लेकिन रेड्डी महज एक दिन बाद रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हो गया। इस बात की चर्चा पूरे पुलिस विभाग में हो रही है।
रेड्डी महज 24 घंटे के बाद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है उसे शुक्रवार की शाम 5 बजे घूस लेते हुए पकड़ा गया। उस पर आरोप है कि उसने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था और इसके बदले उसे रिश्वत मिली थी। इसकी शिकायत उस शख्स ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
जिन्होंने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ शिकायत करने वाले रमेश ने दावा है कि रेड्डी उसे लगातार परेशान कर रहा था जबकि उसके पास वैध दस्तावेज थे लेकिन वह रेत के ट्रांसपोर्ट के लिए रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल रेड्डी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Last Updated Aug 17, 2019, 8:16 PM IST