लखनऊ। दो साल बाद राज्य में होने वाले विधानसभा नाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के फार्मूले पर एक और राजनैतिक दल बसपा के साथ ही भाजपा को टक्कर देने की तैयारी में है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका भीम आर्मी जल्द ही अपने राजनैतिक दल का ऐलान करेगा। माना जा  रहा है कि भीम आर्मी बहुजन आजाद पार्टी या आजाद बहुजन पार्टी में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा और इसके लिए शुक्रवार को अहम बैठक होने जा रही है।

पिछले हफ्ते ही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने दावा किया था कि वह जल्द ही राजनैतिक दल का ऐलान करेंगे। भीम आर्मी राज्य में अपनी पैठ बना रहा है। वह दलित और मुस्लिमों वोटवैंक में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी के जरिए राज्य में बसपा ने एक दौर में अपनी सत्ता बनाई थी। लिहाजा भीम आर्मी भी बसपा के फार्मूले पर काम कर रही है।

माना जा रहा कि बसपा से मिलते जुलते नाम से भीम आर्मी को दलित वोटरों में पैठ बनाने से आसानी होगी। लिहाजा पार्टी ने बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) या बीएपी (बहुजन आजाद पार्टी) के नाम को चुना है और इस पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लगेगी। हालांकि चंद्रशेखर नए राजनीतिक दल का ऐलान 15 मार्च को करने का ऐलान किया है। वहीं पार्टी के नाम पर अंतिम मुहर थिंकटैंक की बैठक में लगेगी।