नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। घाटी में सुरक्षाबलों ने चार और आतंकियों को ढेर कर दिया है। रविवार को ही सुरक्षा बलों पांच आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने लगातार 24 घंटे में नौ आतंकियों को मार गिराया है। जिसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पाकिस्तान में बैठ आतंकी गुटों को बड़ा झटका लगा है। 


 
जानकारी के मुताबिक राज्य के शोपियां जिले में सोमवार की सुबह सुबह सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है। घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बलों चार आतंकियों को मार गिराया है। इसे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता माना जा रहा है। मौके पर आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी मिला है। सुरक्षा बलों ने राज्य में पिछले 24 घंटे में नौ आतंकियों को मार गिराया है। ये सभी आतंकी शोपियां जिले मारे में गए हैं। जिससे जिले में आतंकवाद का खात्म हो गया है।

इससे पहले सुरक्षा बलों ने 'दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले रविवार को ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत पांच आतंकियों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। उधर रविवार को ही लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा था कि राज्य में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद आतंकवादियों में हताशा देखी जा रही है।

उन्हें घाटी के लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है और अब वह आम लोगों को हिंसा का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के स्थानीय युवा अब आतंकी गुटों में कम भर्ती हो रहे हैं और हाल में जो आतंकी घाटी में मारे गए हैं। उसमें से ज्यादातर पाकिस्तान के हैं। जो इस बात का संकेत हैं कि राज्य में युवा अपना  बेहतर भविष्य चाहते हैं।