पटना। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजोंकी संख्या में इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में फिर बढोतरी होने के बाद अब  जक 85.13 फीसदी से बढ़कर 85. 94 फीसदी हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के 1998 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 12 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं  राज्य में नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,848 और मृतकों की संख्या बढ़कर 674 हो गयी।

राज्य में फिलहाल  कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17,728 हो गई और इनका  इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। राज्य की राजधानी में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।  राज्य की राजधानी पटना में सर्वाधिक 299 और भागलपुर में 121 नए संक्रमित मिले है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अररिया जिले में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बाँका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमूई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7 मामले मिले हैं।  

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 2749 संक्रमित  

राज्य सरकार के लिए राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों  की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रारज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 2749 संक्रमित स्वस्थ हुए है। इसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 112445 हो गयी। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 105766 नमूनों की जांच की गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 2882926 नमूनों की जांच हो चुकी है।