बिहार के कटिहार जिले में अफजल हुसैन नाम के एक शिक्षक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गाने से बच्चों को मना कर दिया था। यही नहीं उसने एक वीडियो जारी करके इसे अपने धर्म के विरुद्ध भी बताया। जिसे लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और अब राज्य का शिक्षा विभाग आरोपी टीचर पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। 

बिहार के कटिहार जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर एक प्राथमिक स्कूल में टीचर ने राष्‍ट्रगीत गाने से मना कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गांव वाले राष्ट्रगान गा रहे हैं। लेकिन, आरोपित शिक्षक अफजल गाने से इनकार कर रहा है। इसके बाद गांववाले भड़क गये और भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलते हुए अफजल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Scroll to load tweet…

यह घटना कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित अब्दुल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय की है। 

इस मामले में शिक्षक अफजल हुसैन ने एक वीडियो जारी करके बयान दिया था कि “गणतंत्र दिवस के मौके पर मैंने वंदे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ है। हम अल्लाह की इबादत करते हैं और वंदे मातरम का मतलब होता है 'भारत की वंदना', जो हमारी मान्यता के खिलाफ है। संविधान नहीं कहता कि यह गाना जरूरी है।”

यह घटना और उससे जुड़ा वीडियो सामने आने पर कुछ लोगों ने स्‍कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ मचाई। वहां हाथापाई की नौबत भी आ गई। 

बिहार सरकार इस मामले में अब कार्रवाई करने की तैयारी रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्‍ण नंदन वर्मा ने कहा कि इस मामले में आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि राष्‍ट्र गीत का अपमान किसी भी तरह माफी के लायक नहीं है।


Scroll to load tweet…