बिहार। नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां बक्सर के रघुनाथ  पूर्वी गुमटी के पास बेपटरी हो गईं। ये हादसा रात साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच हुआ। हादसा ऐसे समय हुआ जब अधिकतर यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे। हादसे का ज़्यादा शिकार एसी बोगियां हुईं हैं । 

60 से 70 लोगों के घायल होने की सूचना 

बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6  डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ।घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।  ट्रेन ज़्यादा रफ़्तार में नहीं थी। एक बोगी बेपटरी होने के बाद किनारे गिर गई है। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने चार लोगों की मौत की बात कही है। जिलाधिकारी ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों ने 35 लोगों के ज्यादा चोटिल होने की जानकारी दी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ''दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.''

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल के लिए रवाना
बिहार ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हमारे बक्सर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं।  मुझे पता चला है कि तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मैंने डीजी एनडीआरएफ, मुख्य सचिव, डीएम, डीजी और जीएम रेलवे से बात की है। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है और वे बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। बचाव अभियान जारी है। मैं भी रघुनाथपुर, बक्सर जा रहा हूं।