नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम इमरान को अपने ही देश में कश्मीर मामले में समर्थन नहीं मिल रहा है। कोई इमरान खान को अनाड़ी कह रहा तो कोई उन्हें नौसिखिया बता रहा है। अब पाकिस्तान की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावट भुट्टो ने कहा कि इमरान खान इलेक्टेड नहीं बल्कि सेलेक्टेड पीएम हैं। भुट्टो ने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि कश्मीर हाथ से निकल गया है और अब तो मुजफ्फराबाद को बचाना मुश्किलें हो रहा है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान के बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के पीएम मुस्लिम देशों से लेकर संयुक्त राष्ट्र में तक गुहार लगा चुके हैं और अब तक कोई भी इमरान खान के समर्थन में नहीं आया। कई देशों ने इमरान को नसीहत भी दी कि इस मामले को आपस में सुलझाएं। इमरान को बाहरी मुल्कों में क्या अपने मुल्क में भी समर्थन नहीं मिला।

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने तो इमरान खान से कहा कि वह ट्रेनिंग लेकर आए और फिर राजनीति करें। यही नहीं उन्होंने इमरान खान को अनाड़ी तक कह दिया। अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने भी इमरान खान को आड़े हाथों लिया। बिलावल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हम भारत को धमकी देते थे कि उनसे कश्मीर छीन लेंगे लेकिन आज इमरान खान की सरकार में हालत ऐसे बन गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाना मुश्किल पड़ रहा है।

भुट्टो ने कहा कि इमरान खान इलेक्टेड नहीं, सेलेक्टेड पीएम हैं। क्योंकि पीटीआई और सेना में गठबंधन है। आज देश की जनता सेलेक्टेड और सेलेक्टर्स से सवाल कर रही है। भुट्टो ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है। उन्होंने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि आप आराम से सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद पाक अधिकृत गुलाम कश्मीर की राजधानी और मुख्यालय है। मुजफ्फराबाद से ही जम्मू कश्मीर के कुपवाडा़ और बारामुला जिले लगे हुए हैं।