कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। शशि थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी सत्ता में लौटती है तो देश ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा।
इस बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस ने देश और हिंदुओं को गाली दी है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस लगातार हिंदुस्तान के खिलाफ अनर्गल बोले जा रही है। कांग्रेस ने भारतीय संविधान को गाली दी है।
पात्रा ने कहा कि मोदी से कांग्रेस की नफरत अब देश और लोकतंत्र से नफरत में बदल गई है। इस नफरत में कांग्रेस ने सारी सीमाओं को लांघ दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहते हैं तो पार्टी सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि सेना कश्मीर में आतंकवादियों का न मारकर सिविलियंस को मार रही है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने लग लग गए है।
थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित बेहद आक्रामक तेवर में थे और उनकी बात यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने मणिशंकर अय्यर से लेकर सैफुद्दीन सोज़ तक के बयानों का हवाला दिया। पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर मोदी सरकार को गिराने का बयान देते हैं और सोज़ परवेज़ मुसर्रफ के सुर में सुर मिलाते हुए कहते हैं कि कश्मीर के लोग आज़ादी चाहते हैं। 
बयान पर हमलावर संबित पात्रा ने कहा कि ये स्वस्थ राजनीति नहीं है कि कांग्रेस देश के लोकतंत्र के खिलाफ़ ही मोर्चा खोल दे। बेहद तीखे प्रहार में संबित ने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान से प्यार करते हैं तो करें, कम से कम भारत के नागरिकों से तो नफरत ना करें और टेररिस्तान से भारत की तुलना न करें।
इमरजेंसी के दिनों का जिक्र करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र को कांग्रेस के शासन में ही कुचला गया। पात्रा ने राहुल गांधी की अमेरिकी राजदूत की बातचीत का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राहुल ने कहा था कि उनको एलिटी से नहीं बल्कि हिंदुओं से डर लगता है। राहुल की इसी थ्योरी को आगे बढ़ाते हुए सुशील कुमार शिंदे हिंदू आतंकवाद शब्द को चलन में लाए। दिग्विजय सिंह को मुंबई में 26/11 के हमलों के पीछे आरएसएस की साजिश नज़र आती है।
टीवी न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने बुधवार को इस्लामिक बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की और इस बैठक में चर्चा ये की कि उन्हें चुनाव प्रचारों में मंदिरों में जाने पर अफसोस हो रहा है। पात्रा ने यहां तंज कसा कि कांग्रेस अध्यक्ष जनेऊ धारण का नाटक ना करें और इसे फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन ना बनाएं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की सुनियोजित रणनीति है कि एक तरफ पार्टी अध्यक्ष मंदिर में जाने को लेकर माफी मांगते हैं तो उसके आधे घंटे बाद ही शशि थरूर देश को हिंदू पाकिस्तान बता देते हैं।
बीजेपी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी नहीं बख्शा और कहा कि यही वो प्रधानमंत्री हैं जो देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का बताते हैं। हमारे लिए हिंदू और मुसलमान में कोई फर्क नहीं है।
संबित ने कहा कि कांग्रेस अंत में अपने विवादास्पद बयानों को लेकर कहती है कि ये पार्टी की लाइन नहीं है। यहां तो सारे के सारे नेता देश के खिलाफ विवादास्पद बोल बोलने में ही लगे हैं। खुद राहुल गांधी देश के सामने आएं और जनता से हाथ जोड़ कर माफी मांगें।