आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस का बीजेपी और पीएम मोदी विरोधी विज्ञापन पाकिस्तान में दिख रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी के खिलाफ यह विज्ञापन पाकिस्तान में फेसबुक पेज पर स्पॉन्सर्ड ऐड के तौर पर दिख रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ने के बाद नए विवाद ने कांग्रेस को घेर लिया है। बीजेपी और पीएम मोदी विरोधी कांग्रेस का चुनावी विज्ञापन वहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिख रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर वार किया है। बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने इस विज्ञापन के स्क्रीन शॉट को ट्विटर पर साझा किया है। अमित मालवीय लिखते हैं कि "मोदी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस का ऑफिशियल फेसबुक पेज पाकिस्तान में स्पॉन्सर्ड विज्ञापन के रूप में दिख रहा है।"
Official Congress page sponsoring ads on Facebook in Pakistan to remove Modi! pic.twitter.com/F9hhMFEPzS
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 18, 2018
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के बयान के कारण कांग्रेस से सवाल किए गए थे। रहमान मलिक ने तब राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेस को रिट्वीट किया था। रहमान मलिक ने पीएम मोदी पर हमला बोलने के लिए राफेल मामले में राहुल के फ्रेस कांफ्रेंस के वीडियो का जिक्र किया। मलिक ने राहुल गांधी को भारत का 'अगला प्रधानमंत्री' बताते हुए जवाब दिया था कि "राहुल गांधी आपके अगले पीएम हैं। राहुल सार्थक बात करते हैं।"
Rahul is going to be ur next PM and watch his excellent video I have just posted for all of you. https://t.co/tbbFlmxWTh
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 23, 2018
इससे पहले मणिशंकर अय्यर के बयान पर बवाल मचा था जब वह पाकिस्तान के दौरे पर थे। मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानी चैनल दुनिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने के लिए पीएम मोदी को पद से हटाना होगा। इसके बगैर पाकिस्तान से सफल बातचीत नहीं हो सकती।
बहरहाल पाकिस्तान में बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के ऑफिशियल पेज के प्रचार के दिखने और इसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रश्न उठाने पर कांग्रेस आईटी सेल की मुखिया दिव्या स्पंदना ने माय नेशन से कहा है कि"अमित मालवीय मतिभ्रम के शिकार हैं"।
वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की एक और सदस्य हसीबा अमीन ने कहा है कि "यह गलत खबर है, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आप फेसबुक पेज जा कर सच्चाई पता कर सकते हैं"।
Last Updated Oct 18, 2018, 1:09 PM IST