पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ने के बाद नए विवाद ने कांग्रेस को घेर  लिया है। बीजेपी और पीएम मोदी विरोधी कांग्रेस का चुनावी विज्ञापन वहां  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिख रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर वार किया है। बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने इस विज्ञापन के स्क्रीन शॉट को ट्विटर पर साझा किया है। अमित मालवीय लिखते हैं कि "मोदी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस का ऑफिशियल फेसबुक पेज पाकिस्तान में स्पॉन्सर्ड विज्ञापन के रूप में दिख रहा है।"


बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के बयान के कारण कांग्रेस से सवाल किए गए थे। रहमान मलिक ने तब राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेस को रिट्वीट किया था। रहमान मलिक ने पीएम मोदी पर हमला बोलने के लिए राफेल मामले में राहुल के फ्रेस कांफ्रेंस के वीडियो का जिक्र किया। मलिक ने राहुल गांधी को भारत का 'अगला प्रधानमंत्री' बताते हुए जवाब दिया था कि "राहुल गांधी आपके अगले पीएम हैं। राहुल सार्थक बात करते हैं।"

 

इससे पहले मणिशंकर अय्यर के बयान पर बवाल मचा था जब वह पाकिस्तान के दौरे पर थे। मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानी चैनल दुनिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने के लिए पीएम मोदी को पद से हटाना होगा। इसके बगैर पाकिस्तान से सफल बातचीत नहीं हो सकती।


बहरहाल पाकिस्तान में बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के ऑफिशियल पेज के प्रचार के दिखने और इसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रश्न उठाने पर कांग्रेस आईटी सेल की मुखिया दिव्या स्पंदना ने माय नेशन से कहा है कि"अमित मालवीय मतिभ्रम के शिकार हैं"।

वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की एक और सदस्य हसीबा अमीन ने कहा है कि "यह गलत खबर है, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आप फेसबुक पेज जा कर सच्चाई पता कर सकते हैं"।