जम्मू कश्मीर में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने लद्दाख के लेह नगर निगम के लिए 11 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। भाजपा की तरफ से जारी की गई सूची में 6 महिलाएं भी शामिल हैं।

भाजपा ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बीते चार दिन में तीसरी सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने जम्मू क्षेत्र के लिए विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर समितियों के लिए 380 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी।

इसके बाद 34 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। स्थानीय शहरी निकाय के चुनाव अगले महीने चार चरणों में होने हैं।

इस बीच, भाजपा महासचिव और लद्दाख के प्रभारी युद्धवीर सेठी ने चुनाव का बहिष्कार करने के लिए पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला और मतदाताओं को लुभाने और भाजपा को रोकने के लिए मुखौटे प्रत्याशी खड़े करने का आरोप लगाया।

दरअसल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर रही है। इससे पहले नेशनल कान्फ्रेंस ने भी चुनावों से दूरी बनाने का ऐलान किया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार धारा 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार भी कर देगी।