आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज और रणनीतिकार माने जाने वाले नेता बीमार हो रहे हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर इनका सीधा असर होगा. अभी तक भाजपा के आधा दर्जन नेता बीमार हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज और रणनीतिकार माने जाने वाले नेता बीमार हो रहे हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर इनका सीधा असर होगा. अभी तक भाजपा के आधा दर्जन नेता बीमार हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. जबकि वित्त मंत्री अरूण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बीमार पड़े हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
हाल ही में भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति और घोषणापत्र समिति के अध्यक्षों की नियुक्त की. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को अमली जामा पहुंचाया जा सके. पार्टी ने प्रचार समिति के मुखिया अरुण जेटली, मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और संस्थाओं से संपर्क के लिए बनी समिति के अध्यक्ष नितिन गडकरी को नियुक्त किया था. लेकिन अब इन तीनों समिति के अध्यक्ष बीमार चल रहे हैं, जबकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी बीमार हैं और उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है. जिसका सीधा असर आगामी चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा। हाल ही में हुए तीन राज्यों के चुनाव से पहले पार्टी के दक्षिण के दिग्गज नेता अंनत कुमार की मौत हुई थी.
कुमार के जाने से पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. कुमार को पार्टी का रणनीतिकार माना जाता था और पिछले साल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं की अस्वस्थता चुनावी तैयारियों पर असर डाल रही है. वहीं पार्टी के रणनीतिकार और अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं का बीमार पड़ जाने के कारण चुनाव की तैयारियों में असर पड़ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को तमिलनाडु समेत देश के दक्षिणी राज्यों में गठबंधन करने हैं और हाल ही में एआईडीएम के इस गठबंधन में शामिल होने की बात चल थी और इसे अमली जामा पहुंचाना जरूरी है. इसके लिए पार्टी के बड़े नेता ही अंतिम रूप दे सकते हैं.
वहीं यूपी में सरकार में उसके सहयोगी दल अपना दल और सुहेलदेव पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है. जबकि दोनों दल भाजपा से नाराज चल रहे हैं. इसके साथ ही तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद इन राज्यों में लोकसभा की सीटों में होने वाले बदलाव पर भी पार्टी को रणनीति तय करनी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. लिहाजा उनका भी चुनाव से दूर रहने की आशंका है. वित्तमंत्री अरूण जेटली को अपने इलाज के लिए अमेरिका जाना है और ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वहां दो हफ्ते लगेंगे जबकि कुछ ऐसा ही हाल पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह है. शाह को भी कम से कम दो हफ्ते आराम करना होगा. जबकि पार्टी की पहले हुई बैठक के बाद जनवरी के अंत तक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीती तैयार कर लेनी थी.
Last Updated Jan 18, 2019, 12:51 PM IST